राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के भीम क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में सिवान के पटेढा-पटेढी की टीम ने रसूलपुर की टीम को चार विकेट से रौंद कप पर कब्जा जमा लिया। भावी जिला परिषद् भिखारी यादव के द्वारा कराया गया। जिसमें रसूलपुर की टीम टस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रसूलपुर की टीम 16 ओवर में 211 रन बनाई वहीं पटेढ़ा पटेढ़ी टीम ने 12ओवर में ही 212 रन बना कर विजय हासिल कर ली। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रसूलपुर के भावी मुखिया प्रत्याशी पति व आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद सहित भोजपुरी गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने कहा कि खेल में हार जीत से नहीं घबराना चाहिए। क्योंकि हार जीत एक ही सिक्के के पहलू होते हैं। हार और जीत दोनों से आदमी के जीवन में सुधार होता है। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, उमाकांत कुशवाहा, भीम सिंह, सरपंच प्रत्याशी पति धर्मराज कुशवाहा, विकास कुशवाहा, जदयू मीडिया प्रभारी जितेंद्र, अप्पू शर्मा, सुनील कुमार, कृष्ण राम आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा