जंगली सूअर के हमलें में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, सदमें में परिजन
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में कुछ दिन पहले गेहूं काटने के दौरान जंगली सूअर के हमलें में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। फिर, वहां से घर पर लाकर इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों पर दुखो कि पहाड़ टूट पड़ा है। मामला है कि बहरौली गांव निवासी राम पारस सिंह के चालीस वर्षीय पुत्र शिवजी सिंह 12 अप्रैल 2020 को खेत में गेहूं काटने के दौरान जंगली सूअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने मुखिया बहरौली के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के बाद घायल को गांव लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और वन विभाग अधिकारी से फोन से बात कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मशरक पुलिस की मौजूदगी में छपरा सदर भेज दिया गया। वही मुखिया श्री सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग के तरफ से नियमानुसार सरकारी सहायता दिलवायी जायेगी। मृतक को चार पुत्री व तीन पुत्र हैं, वह अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था। जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा