राशनकार्ड बनवाने के नाम जीविका दीदी कर रहीं हैं अवैध वसुली, वीडियो हुआ वायरल
मशरक(सारण)। प्रखंड में राशनकार्ड बनवाने के नाम पर जीविका दीदी के द्वारा गरीबों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में धरल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए 50 से 200 रुपया लेकर एक आवेदन लिया जा रहा है और लोगो से बोला जा रहा है कि अब आपका आवेदन ऑन लाईन अप्लाई हो गया। जाइये राशन कार्ड बन जायेगा। मामले में जब और जानकारी ली गयी तो अधिकांश पंचायतों में ऐसे मामले सामने आए पर गरीब और असहाय लोग किसी तरह पैसे का व्यवस्था कर फार्म भर रहें हैं। आपकों बता दें कि कोरोना वायरस महामारी में सरकार द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को राशनकार्ड से वंचित लोगों का जीविका दीदी के माध्यम से सर्वे फार्म भरा जा रहा है। वही कुछ जीविका दीदी ने दबी जुबान से बताया कि प्रखंड जीविका कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ही प्रति फार्म पैसे की मांग की जा रही है तो वे क्या कर सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा