मढ़ौरा के राजद विधायक बोले: लॉकडाउन कानून में बदलाव होते हीं दिल्ली में फंसे दलित परिवार को बुलाया जाएगा, मदद के लिए हर संभव किया जा रहा प्रयास
राष्ट्रनायक न्यूज इंपैक्ट
छपरा(सारण)। जिले के मढ़ौरा विधानसभा के मढ़ौरा प्रखंड के हथिसार के दलित परिवार ईलाज के लिए दिल्ली गये हुए थे, कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली में ही फंसे हुए है। उनके पास खाने एवं दवा के रूपये भी समाप्त हो गये है। इसको लेकर दिल्ली एनसीआर में अपने एक रिश्तेदार के यहां लॉकडाउन लागू होने से फंसे हुए है। हथिसार निवासी अमरेन्द्र कुमार मनोज ने अपने परिवार के साथ वीडियों बनाकार अपनी परेशानी को बताया है। जिसमें कहा है कि दिल्ली में अपने बड़े भाई जयप्रकाश राम के हार्ट की सर्जरी कराने को लेकर गये थे। ईलाज के दौरान ही कोराेना वायरस का प्रकोप बढ़ने से लॉकडाउन लागू हो गया। इससे डॉक्टर ने लॉकडाउन के बाद ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद से ही दिल्ली में है। दलित परिवार द्वारा भेजे गये वीडियों को राष्ट्रनायक न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने संपर्क कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने राष्ट्रनायक न्यूज के प्रतिनिधि को दूरभाष से कहा है कि लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों से छपरा लाने के लिए दो ही व्यक्तियों का वैध अनुमति दिया जा रहा है। दिल्ली में फंसे दलित परिवार के संदस्यों की संख्या पांच है। इस सूरत में दिल्ली से छपरा लाने के लिए परमिशन मिलने की संभावना कम है। विधायक ने कहा कि लॉकलाउन के कानून में थोड़ी भी बदलाव की गई, तो तुरंत हीं उन्हें छपरा बुला लिया जाएगा। भोजन आदि के प्रबंधन के लिए दिल्ली में रहने वाले कुछ साथियों से संपर्क कर व्यवस्था किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि उन परिवार को किसी भी प्रकार की पेरशानी नहीं हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा