राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आज के संचालित युग में पुलिस पब्लिक का बहुत हीं बैठक हो रहा है जिसमें पुलिस आम लोगों को यह अनुभव करवाने की कोशिश कर रही है कि पुलिस आम लोगों से भी यह जाने की पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है। पर जब अपने ही पराये लगने लगे तो सवाल खड़ा होता है कि आम जनता के साथ ये पुलिस कैसा व्यवहार करते होंगे। बुरा वक्त हो तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं। यही हुआ डोरीगंज थाना में कार्यरत होमगार्ड जवान के साथ । हुआ यह कि होमगार्ड का जवान मुक्तेश्वर प्रसाद छपरा आरा पुल के उत्तर छोर पर तैनात था उसके साथ चार अज्ञात लोगों ने मारपीट किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम रदे कर बदमाश निकल भागे जिसके बाद घायल जवान ने घटना की जानकारी थाना गस्तीदल को दिया जिसने उसे थाना पहुंचाने के बदले सलाह दे दिया कि थाना चले जाओ लेकिन घायल होमगार्ड के जवान के साथ थाना में भी अच्छा व्यवहार नहीं हुआ और डोरीगंज छपरा मुख्यमार्ग के जाम रहने के कारण गाड़ी नहीं जा पाने का राग अलापते हुए निजी क्लिनिक में इलाज कराने की सलाह दे अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। सवाल खड़ा यह होता है कि जब अपने जवान को लेकर पुलिस इतनी लापरवाह है तो आम आदमी के साथ इनका व्यवहार कैसा होता होगा? ये सोचने की विषय है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव