संजीव शर्मा की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। स्थानीय बलिया मोड़ पर शुक्रवार को माँ पीताम्बरा प्रिंटिंग सेंटर का उद्घाटन सारण निकाय विधान परिषद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, लोक गायक उदय नारायण सिंह मुखिया उदय शंकर सिंह तथा परमहंस प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मांझी में प्रिंटिंग सेंटर के खुलने से किसी भी तरह के प्रिंटिंग कार्य कराने में लोगों को सुविधा होगी। इस मौके पर मौजूद मैट्रिक की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक के साथ मांझी सहित जिले का नाम रौशन करने वाली रिंकी कुमारी उर्फ अंजली के पिता तारकेश्वर प्रसाद को जिम्मेदार गार्जियन के रूप में अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। लोगों ने कहा कि बेटियां समाज की मान-सम्मान है। अगर उन्हें अच्छी शिक्षा मिलती है तो पूरा समाज शिक्षित व सम्पन्न बनता है। उदघाटन समारोह में पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह विधान पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना दुबे जदयू नेता निरन्जन सिंह अरविंद सिंह पृथ्वी नाथ सिंह गायक विक्की सावन सुड्डू बाबा मनीष कुमार सिंह मकेश्वर सिंह सुखारी उपाध्याय राजू तिवारी नितेश कुमार सिंह टी एन सिंह अनूप कुमार सिंह पुरुषोत्तम सिंह धनंजय सिंह रंजन सिंह जगमोहन चौहान तथा अंकित कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन रंजन शर्मा ने किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव