राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से आम जनों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से आमडाढ़ी कर्णपुरा गांव स्थित राम जनकी मंदिर परिसर व चैनवा गांव स्थित लंगड़ा ब्रह्म के मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना जारी है। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति की गंगा में डूबकी लगायी जा रही है। इस दौरान संत रामदास व संत श्याम सुंदर दास, मुखिया चंदा सिंह, भरत सिंह, फौजी अरविन्द सिंह मुन्ना, राजू सिंह, गुड्डू सिंह, दूरबीन सिंह व विजय सिंह मौजूद रहे. संध्या में कथा वाचक सुश्री सपना नंदिनी का प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है। महायज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस बीच यज्ञ आयोजन स्थल पर पहुंच कर बीडीओ व सीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलायी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा