राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के पांडेय छपरा गांव में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत व देकुली गांव में आठ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार इन गांवों के संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। देकुली गांव का वार्ड संख्या 5 सहित पांडेय छपरा गांव में मृतक दिनेश कुमार प्रसाद के घर के आसपास के मोहल्ला को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए संबंधित क्षेत्र में सील करते हुए आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है।
इस कार्रवाई में बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा, एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, डॉ. अमित कुमार तिवारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, लैब टेक्निशियन सुनील कुमार गुप्ता, प्रखंड तकनीकी सहायक ज्योतिष कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, ग्रामीण उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। बता दें कि पांडेय छपरा गांव में बुधवार को दिनेश प्रसाद छत्तीसगढ़ के भिलाई से अपने घर लौटा था। तबीयत बिगड़ने पर उसकी उपचार के दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। शुक्रवार की सुबह उसने घर पर ही दम तोड़ दिया था। मौत के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षित स्थान पर पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया गया था।
परिवार का कमाऊ पुत्र था मृतक
एकमा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव निवासी दिनेश कुमार प्रसाद (42) बीते दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के भिलाई से मजदूरी करके पत्नी व अपने दो बच्चों के साथ घर लौटा था। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को एकमा सीएचसी में उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। वह अपने चार भाईयों में सबसे बड़ा था। उसकी 20 साल पहले शादी हुई थी। पांडेय छपरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद मृतक की पत्नी, दो बच्चों, भाई व पिता सहित आसपास के 40 लोगों का रैपिड एंटीजन किट द्वारा कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है।
मुखिया ने दी पांच हजार की आर्थिक सहायता
आमडाढ़ी पंचायत की मुखिया चंदा सिंह के प्रतिनिधि भरत सिंह ने मृतक के परिजनों को अपने निजी सहायता के रुप में पांच हजार रुपये की सहायता शव के अंतिम संस्कार व अन्य क्रिया कर्म के लिए तत्काल उपलब्ध करायी है। उधर बीडीओ डॉ. कुन्दन ने कहा है कि आपदा राहत सहित सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा