संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। व्यक्ति और समाज के विकास में सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है। सुदृढ़ सड़कों के माध्यम से विकास कार्यो को गति मिलती है। जिसको लेकर हमेशा से मेरा प्रयास रहा है कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी सड़क जर्जर और अधूरा न रहे। उक्त बातें बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने हाफिजपुर में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। 93 लाख एवं 27 लाख की लागत से बनने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण से हजारों लोगों को सीधे तौर पर आवागमन का लाभ मिलेगा। साथ ही बरसात के मौसम में कीचड़ से भी निजात मिलेगी। इससे पूर्व आचार्य पंडितो की मौजूदगी में बैदिक मंत्रोच्चार के बीच सड़क का विधिवत शिलान्यास विधायक के कर कमलों से किया गया। सड़क शिलान्यास को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखे। मौके पर अधिवक्ता अनिल मांझी, संवेदक अभिषेक कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर साह, राजू सिंह, गोपाल राय, अच्छेलाल राय, राजेश राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा