- पीड़िता ने कहा तीन लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप, बनाया वीडियों, डर से नहीं बोली
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा मानपुर नहर के समीप एक किसोरी के साथ गैंग रेप का वीडियो वायरल हुआ है.उक्त पीड़िता किसोरी 9वीं वर्ग की छात्रा बताई जाती है।जिसमे खैरा थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे एक मनचले युवक सुरेंस भगत के 26 वर्षीय पुत्र छोटेलाल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया साथ ही जो वीडियो बना रहे नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर के राजपाल टोला गाँव निवासी भिरगु राय के पुत्र मल्लिक राय सहित दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।पीड़ता ने पुलिस को बताया 28 मार्च को खैरा बाजार से सामान की खरीदारी कर अपनी नानी के घर डुमरी लौट रही थी.लौटने के दौरान किसी युवक से उक्त किसोरी की फोन से बात हुई थी जिसके बाद उक्त किसोरी नहर के पास पहुची उसी दौरान नहर के समीप पहले दो की संख्या में युवक मौजूद थे।उसे जबरन पकड़ कर पास के ही गेहूँ के खेत मे ले गए तथा बारी बारी से दुष्कर्म किया.साथ ही रेप करते हुए वीडियो भी बनाया.दुष्कर्म करने के बाद इस बात को कही कहने पर जान से मार देने का धमकी भी दिया.जिससे डरी सहमी हुई किसोरी ने परिजनों को भी कुछ नही बताई.वहीं दुष्कर्मियों द्वारा वीडियो को भी वायरल कर दिया गया.वीडियो को पीड़िता के परिजनों को वायरल वीडियो की भनक लगते ही खैरा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने सूचना पाकर कारवाई करते हुए दो दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही दुष्कर्मियों के भाई को हिरासत में लेकर दवाव बना रही है.वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की दो दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
28 मार्च को होली के एक दिन पहले तीनों मनचले ने बारी–बारी से किया था नाबालिग से रेप
पुलिस ने बताया कि 9वीं की छात्रा 28 मार्च को खैरा बाजार से सामान की खरीदारी कर अपनी नानी के घर डुमरी लौट रही थी। जैसे ही वह खैरा मानपुर नहर के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद 3 युवक उसे जबरन पकड़ कर पास के ही गेहूं के खेत में ले गए। इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से रेप किया और वीडियो भी बनाया।
गैंगरेप के 15 दिन बाद रेपिस्ट वीडियो कर दिया वायरल
नाबालिग चीखती रही, चिल्लाती रही, लेकिन हैवानों ने उसे नहीं छोड़ा। एक-एक कर रेप करने के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया। इसके बाद उन्होंने वाकये की भनक किसी को नहीं लगने देने की नसीहत दी। नहीं, तो जान से मार देने की धमकी भी दी। डरी-सहमी नाबालिग इसके बाद घर तो पहुंची लेकिन घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं दी। इधर, दरिंदों ने अपनी काली करतूत का वीडियो वायरल कर दिया।
खैरा थाना पहुंचे नाबालिग किशोरी के परिजन
वीडियो के वायरल होने के बाद नाबालिग के परिजन दौड़ते-भागते खैरा थाना पहुंचे। वहां वीडियो दिखाकर अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा दिलवाने के लिए गुहार लगाई। पुलिस भी तत्काल एक्शन में आई और वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव