छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा कहा गया है कि दिनांक 17 से 19 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाला पर्व चैती छठ व्रत लोग, अपने घरों पर हीं मनायें। कोविड-19 संक्रमण के मामलें में अप्रत्याशित वृद्धि परिपेक्ष्य में सरकार द्धारा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर दिनांक 30 अप्रैल तक रोक लगा दी गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा को निर्देश दिया है कि वे आमजन को ऐसी परिस्थिति में जिला के नदी घटों पर छठ पूजा के लिए नहीं जाने की अपील करें तथा घर पर हीं पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को निजी वाहनों से भी छठ घाटों पर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा