जलालपुर में तीन कर्मियों के प्रतिदिन सीवान से आने-जाने की खबर पर लोग सहमे, क्वारेंटाइन जरूरी
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)- चार सरकारी कर्मियों के प्रतिदिन सीवान से आने-जाने की खबर पर स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।स्थानीय लोगों ने तीनों को चौदह दिनों तक क्वारेंटाइन करने की मांग की है।इन कर्मियों में तीन तो सामुदायिक अस्पताल से जुड़े हुए हैं तथा एक कर्मी थाने से जुड़ा हुआ है।दोनों अस्पताल कर्मी सीवान के बसंतपुर तथा भगवानपुर से आते-जाते है।प्रतिदिन इनके आने-जाने की खबर पर लोग सहमे हुए हैं।दो अस्पताल कर्मी एक ही गांव के बताए गए हैं।अस्पताल में प्रतिदिन आस-पड़ोस के दर्जनों लोग इलाज कराने अस्पताल आते है।अब सवाल उठता है कि जब सीवान जिले की सीमा ही पूरी तरह से सील कर दी गई है।तब ये कर्मी प्रतिदिन कैसे आ जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की इस ओर सजगता जरूरी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा