राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फेंसिंग कर निर्देश दिया गया कि प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से प्रतिदिन माबाईल से बात करें और उनकी तबियत की जानकारी प्राप्त करें। अगर किसी पॉजीटिव व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार नही हो रहा है और स्थिति क्रिटिकल बन रही है तो तुरंत उसे रेफर करें। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी होम आइसोलेशन में रह रहें लोगों से बात करते रहें और स्थिति पर नजर रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि माइक्रो कन्टेनमेंट जोन को थोड़ा और बड़ा बनाया जाय तथा इस जोन की नियमित जाँच करते हुए यहाँ कड़ाई बरतने हेतु लोगों को जागरुक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को पूरी तरह सील किया जाय।
आज के वीडियोकॉन्फेंसिंग में सर्वाधिक बल कोविड टेस्टिंग पर दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोविड जाँच को बढ़ाया जाय। प्रत्येक प्रखंड को प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ तक जाँच कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक जाँच हीं कोविड से मुक्ति दिलाएगा। इस बात से हैरान नहीं होना चाहिए कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा सभी एमओआईसी से कोविड जाँच दायरा बढ़ाने के बारे में की गयी तैयारी के बारे मे पुछा गया एवं निदेष दिया गया कि हाट-बाजार, भीड़-भाड़ वाले जगहों, बाहर से आये लोगों, कन्टेनमेंट जोन में लोगों को टारगेट किया जाय साथ हीं ओपीटी में आने वाले लोगों का जाँच भी करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का जाँच करा लेना जरुरी है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में टीकाकरण के चल रहे कार्य की प्रषंसा की गयी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाय। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो टीका का प्रथम डोज ले लिए हैं वे लोग समयावधि के अनुसार दूसरा डोज भी ले लें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए कार्यालयों में अगन्तुकों (आमजन) के आने पर रोक लगायी गयी है जिसे अपने-अपने कार्यालयों में लागू करायें एवं इससे संबंधित सूचना भी सूचना पट्ट पर लगा दें।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार सरकार के द्वारा 9 अप्रैल 2021 को निर्गत निर्देश के आलोक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना द्वारा मसजिद के अइम्मा/मोतवल्ली/सेक्रेट्री/जिला औकाफ कमिटी और खानकाह से की गयी अपील-सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए 30 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे की प्रति सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी के द्वारा इसे लागू कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा वीडियोकॉन्फेंसिंग के दौरान हीं विरेन्द्र शर्मा, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यालय सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ, छपरा अंचल के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद हुयी आसमयिक निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गयी। वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर एसडीओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि