कोरोना संकट: भभुआ में छपरा के नैनी व बसाढ़ी निवासी पुलिसकर्मी में कोरोना पॉजिटिव का पत्र वायरल, 18 अप्रैल को आये थे घर, ग्रामीणों में हड़कंप
- बिहार के भभुआ का “कोरोना रिपोर्ट” पत्र हो रहा वायरल, पत्र पर नहीं है किसी कर्मी व पदाधिकारी का हस्ताक्षर
छपरा(सारण)। बिहार के भभुआ व छपरा से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। छपरा शहर से सटे सदर प्रखंड के बसाढ़ी एवं नैनी गांव निवासी पुलिस कर्मी में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव होने का मामाला सामने आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर भभुआ का “कोरोना रिपोर्ट” पत्र वायरल हो रहा है। पत्र पर किसी भी कर्मी व पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है। पत्र में लिखा गया है कि लॉकडाउन के बाद जिला बल से 124 पदाधिकारी व कर्मी अवकाश पर गये थे। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी बिना अनुमति के ही फरार है। जिसे मोबाइल लोकेशन से जांच करने पर पता चला है कि भभुआ जिला बल के करीब पांच पुलिस कर्मी बिना अवकाश के ही अपने घर गये है। इसमें छपरा के दो पुलिस कर्मी है। वायरल पत्र की माने तो छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बसाढ़ी एवं नैनी गांव के पुलिस कर्मी शामिल है। जो 18 अप्रैल को अपने घर आये है और 20 अप्रैल को भभुआ वापस लौटे है। जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके स्वास्थ जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही भभुआ के ही एक महिला सिपाही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वायरल पत्र में इन सभी पुलिस कर्मियों का ट्रेवल हिस्ट्री अंकित किया गया है। जिसमें ये सभी पुलिस कर्मी बिना अवकाश के 18 अप्रैल को अपने-अपने घर आये है और 20 अप्रैल को भभुआ वापस लौट गये है। इस पत्र के वायरल होने के बाद छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बसाढ़ी एवं नैनी गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। साथ ही सबकी निगाहे प्रशासन की ओर से होने वाले कार्रवाई पर टीकी हुई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि जिला प्रशासन द्वारा बसाढ़ी एवं नैनी गांव के तीन किलोमिटर की परिधि में सील किया जाएगा तथा संबंधित पुलिस कर्मियों के परिजनों उनके संपर्क में आये लोगों के स्वास्थ की जांच की जाएगी। इसके बाद गांव को स्नेटाइज किया जाएगा। बता दें कि इसकी सूचना आस-पास के इलाकों में तेजी से फैली है, सूचना मिलने के बाद लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है। हालांकि इस संबंध में अभी तक सारण जिला प्रशासन ने कोई भी सूचना जारी नहीं किया है। राष्ट्रनायक न्यूज के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाये हुए है, प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई किये जाने के बाद विस्तार से खबर दिया जाएगा।
सारण में 24 घंटे में मिला है दो कोराेना पॉजिटिव
सारण जिले में बिते 24 घंटे में दो शहर से सटे रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं अमनौर प्रखंड के भागवतपुर गांव में एक-एक कोराेना पॉजिटिव मरीज मिला है। साथ ही इसके करीब 22 दिन पहले इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र में कोराेना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसका इलाज के दौरान कोराेना निगेटिव हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है। इस दौरान किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। हर हाल में जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन जुट गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा