अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित आध्यात्मिक चेतना विस्तार केंद्र जलालपुर द्वारा भारतीय नववर्ष का स्वागत रामचरितमानस के अखंड पाठ से किया गया। सदस्यों ने नव वर्ष में समी के स्वस्थ जीवन व कोरोना से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने लोगों से कोरोना से बचने की अपील की। आध्यात्मिक चेतना विकास केंद्र के अध्यक्ष दिग्विजय पांडेय ने कहा कि सभी दैनिक पूजा पाठ व प्राणायाम से अपने को तरोताजा रखें। सात्विक भोजन करें। ईश्वर की प्रार्थना करें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। कोविड-19 टीका अपना क्रम आने पर अवश्य लें। मौके पर दिनेश बिहारी पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधू सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा