अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे ऊपर है वह अवश्य कोविड19का टीका लें, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में कहीं। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित टीकाकरण उत्सव समारोह में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना का एकमात्र इलाज है। अतः अपना क्रम आने पर और जिनकी उम्र 45 वर्ष है वे टीका अवश्य ले। उन्होंने कहा इसके प्रति सभी को जागरुक रहने की आवश्यकता है। टीका लेने के बाद भी मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना का दूसरा लहर असावधानी के कारण फैल रहा है। इसके लिए जरुरी है कि सभी मास्क जरुर पहने, सामाजिक दूरी बनाएं तथा सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें। अपने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य ले। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद डा महेन्द्र मोहन प्रसाद, उमेश तिवारी प्रमोद सिग्रीवाल ,अनिल कुमार सिंह, सुबोध दूबे, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव सहित सभी चिकित्साकर्मी व अन्य लोग भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा