मशरक (सारण)- एन पब्लिक स्कूल बंगरा काली स्थान में बच्चों समेत शिक्षकों ने बुधवार का दिन ब्लू डे के रुप में मनाया। कक्षाओं में ब्लू यानि नीले रंग से आकृतियों को सजाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी नीले वस्त्र पहनकर आए। शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न तरीकों से नीले रंग की पहचान कराई।इस अवसर पर पानी बचाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया और कविताएं सुनीं। प्राचार्य राजीव सिन्हा ने कहा कि नीला दिवस उर्जा का प्रतीक है। नीला रंग विश्वास,प्रेरणा, आत्मशक्ति, चारित्रिक गहराई का प्रतीक है फिर उन्होंने आने वाले ग्रीष्म ऋतु को देखकर जल ही जीवन है का महत्व समझाया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच जाकर उत्साहवर्धन किया। नीले रंग से जुड़ी जानकारियां देते हुए जल का सदुपयोग करने का प्रेरित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार दिनेश कुमार,प्रितम यादव,सत्यप्रकाश शर्मा,सविता सिंह, शिल्पी सिंह, अनुष्का मिश्रा समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी