गम्हरियाँ को 58 रनों से हराकर पिपरासिंगाहीं पहूंची फाइनल में
छपरा(सारण)- जीवन में स्वस्थ रहने के लिये व्यायाम के साथ-साथ खेल भी जरुरी है वहीं आये दिन हम अपने आपको इतना आलसी बनाते जा रहे हैं । की आयु भी घटती जा रही है वहीं खेल से शारिरिक स्वास्थ्य को लाभ मिलता है । उक्त बातें इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने इसुआपुर के रामपुरअटौली खजुरा के खेल मैदान में एपीएल क्रिकेट टुर्नामेन्ट द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट मैच के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने मैच का उदघाट्न फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । वहीं 16 ओवरों के खेल में टॉस जीतकर गम्हरियाँ ने गेन्दबाजी करने का फैसला लिया । दोनों टीमें देर से पहूँची उसके एवज में 2-2 ओवर काटकर 14 ओवरों के खेल में पिपरा सिंगाहीं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 14 ओवरों में 4 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर खङा किया । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये गम्हरियाँ की टीम 12 ओवरों में 95 रन बनाकर आल आऊट हो गई और पिपरासिंगाहीं ने 58 रनों से मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना लिया । मैन आफ द मैच का खिताब विजेता टीम के पम्पोस को मिला । एम्पायर पंचम व उमेश कुमार और कमेन्टेटर बिरबल कुमार थे । आयोजक शिवम कुमार, उमेश कुमार, विकास शर्मा, अमीत कुमार, सत्यनारायण यादव, तेरस राय, किशोर राय, कविजी, सुमित के साथ-साथ सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा