मशरख(सारण)- प्रखंड के बहरौली पंचायत में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर शाखा के तरफ से बैक की सेवाओं सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत और बैंकिंग जानकारी के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राहक सेवा केंद्र बहरौली के संचालक धर्मेंद्र पांडेय ने भाग लिया। शिविर आये लोगों की बैठक की अध्यक्षता बहरौली मुखिया अजित सिंह ने की। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार सिंह ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहां कि सुकन्या समृद्धि योजना प्रधनमंत्री जीवन ज्योति बीमा आपकी बेटियों के लिए बेहतर मददगार साबित होगी यदि आपकी बेटी की उम्र दस साल तक है तो आप सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा सकते हैं। वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी आम आदमी के लिए बेहतर है उन्होंने बैक की योजनाओं आदि सब के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।वही मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि बैक की सेवाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए बैक प्रबंधक की इस पहल का वे स्वागत करते हैं इससे बैक की सेवाओं की जानकारी गांव स्तर तक होने से गांव वालों के लिए फायदेमंद है। इस मौके पर उप सरपंच जयकिशोर सिंह,अशोक प्रसाद, राहुल सिंह, अनिल सिंह, ललन प्रसाद ,विक्रमा प्रसाद ,प्रिंस बाबा, मुकेश बाबा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा