तरैया (सारण)- प्रखण्ड के चैनपुर गाँव से सोनपुर गयी बारात में खाना खाने के बाद चार सौ लोगो के बीमार होने की खबर के बाद हलकान स्वास्थ्य विभाग के लिए तरैया में भी खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है।चैनपुर से बारात में शामिल लगभग 30 बाराती दो दिनों में बुखार से सिहरन की शिकायत एवं डायरिया के साथ रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती हुए है।पीड़ितों में चैनपुर के प्रिंस कुमार,सूरज कुमार,तिमांशु कुमार, कृष्णनंदन सिंह,ललन सिंह,कृष्णा सिंह,सचिन कुमार,रामबाबू सिंह, तेजनारायण सिंह,रंजीत सिंह,आदिति कुमारी,इशू कुमार,चंदन कुमार,सुरेंद्र सिंह,रविन्द्र कुमार,मुकेश्वर राय, श्रीभगवान राय,अजय सिंह,नवीन सिंह,विवेक कुमार,अंशु सिंह,चंदन कुमार,गजेंद्र सिंह,दीपक राय,सिपाही राय,अवधेश राय,विनोद सिंह व अन्य शामिल है।मामला सोनपुर के बैजलपुर केशो गाँव के बराती से जुड़ा हुआ है।पीड़ितों ने बताया कि वह अपने गाँव से बारात गये थे।बरात में खाना खाया फिर सुबह होते ही जाड़-बुखार शुरू हो गया तथा उल्टी- दस्त होने लगा।सोमवार सुबह से निजी क्लिनिक में उपचार करवा रहे थे।ठीक नहीं हुआ तो रेफरल अस्पताल तरैया में एडमिड हुए है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का केस है।अब तक 30 लोगो का उपचार किया गया है।जिसमे दो को रेफर किया गया है।अन्य की हालत अब सामान्य है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि