तरैया(सारण)- प्रखण्ड सभागार कक्ष में बुधवार को भागवतपुर और तरैया पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिवों के एक आवश्यक बैठक बीडीओ राकेश कुमार ने किया।बैठक में अनुपस्थित वार्ड सदस्यों को बीडीओ ने शो-कॉज नोटिस जारी किया है।बैठक में बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान या जनता के द्वारा ऐसी शिकायत मिल रही है कि कई वार्ड में नल-जल की सप्लाई अनवरत नहीं हो रही है।वार्ड में जबतक मैनेटनर (अनुरक्षक)की बहाली नहीं हो जाती है तब तक पानी की अनवरत सप्लाई वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा किया जाना है।अगर कही पानी की सप्लाई नहीं होती है तो इसकी जिम्मेवारी वार्ड अध्यक्ष और सचिव की होगी।बहुत ऐसे वार्ड है जिनमें अब तक ऑडिट नहीं हुआ है।अब तक जो लोग ऑडिट नही कराए है।उन्हें सरकारी राशि के गबन का दोषी मानते हुए अब उनपर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा।साथ ही कुछ प्रबंधन समिति द्वारा अभिलेख का अधतन नहीं किया जा रहा है।जो खेद का विषय है।अभिलेख के साथ राशि के अनुरूप वाउचर संलग्न करना अनिवार्य होगा।कई ऐसे वार्ड में कई ऐसे परिवार है जिन्हें अबतक जल नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है।ऐसा समस्या तरैया,पचभिण्डा और पोखरेड़ा में ज्यादा है।बीडीओ ने कहा कि कई ऐसे वार्ड है जहाँ अभी कार्य अधूरा है उसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।उक्त मौके पर कनीय अभियन्ता वीरेंद्र सिंह, लेखापाल तारा कुमारी,रत्नेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि