मशरक (सारण)- थाना क्षेत्र के बहियारा चवर में दो अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायल एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता पुत्र की पहचान रामबाबू सिंह (50 वर्ष) पिता- स्व वासुदेव सिंह , साहेब कुमार (12 वर्ष) पिता- रामबाबू सिंह गांव- बाबू के छपिया और एक मोटरसाइकिल सवार की पहचान गोलू कुमार (18 वर्ष) पिता-राजेश भगत गांव- सिसई निवासी के रूप में हुई। घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि घायल रामबाबू सिंह अपने बाबू के छपिया गांव में अपने ससुराल में बसे हुए हैं और अपने पैतृक घर बलिया छपरा गांव अपने छोटे बेटे के साथ जा रहें थे और गोलू अपने गांव सिंसई से अपने मामा के यहां धवरी मठिया से वापस आ रहा था कि बहियारा चवर में दोनों मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मशरक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और मामले की जांच कर रही है।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण