मशरक (सारण)- थाना क्षेत्र के बहियारा चवर में दो अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायल एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता पुत्र की पहचान रामबाबू सिंह (50 वर्ष) पिता- स्व वासुदेव सिंह , साहेब कुमार (12 वर्ष) पिता- रामबाबू सिंह गांव- बाबू के छपिया और एक मोटरसाइकिल सवार की पहचान गोलू कुमार (18 वर्ष) पिता-राजेश भगत गांव- सिसई निवासी के रूप में हुई। घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि घायल रामबाबू सिंह अपने बाबू के छपिया गांव में अपने ससुराल में बसे हुए हैं और अपने पैतृक घर बलिया छपरा गांव अपने छोटे बेटे के साथ जा रहें थे और गोलू अपने गांव सिंसई से अपने मामा के यहां धवरी मठिया से वापस आ रहा था कि बहियारा चवर में दोनों मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मशरक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा