राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता महिला को पति द्वारा जलाकर मारने का मामला सामने आया है मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पुजा देवी के रूप में हुई। मामले में मृतक विवाहिता के पिता पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा सिंगाही गांव निवासी नवल किशोर सिंह पिता दारोगा सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा की शादी 23/05/14 को मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी स्व रामलखन सिंह के पुत्र कमलेश सिंह से हुई। शादी के समय से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। 14 अप्रैल 2021 को मोबाईल पर गांव वालों ने सूचना दी कि आपकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है। बुधवार की दोपहर गंभीर रूप से जली अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर कर दिया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जहां बेहद गंभीर रूप से झुलसी महिला की निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह हो गई दोपहर में शव को दुमदुमा लाया गया जहां परिजनों के द्वारा शिकायत पर थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाएं।मामले में विवाहिता के पति कमलेश सिंह को आरोपित किया गया है। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल करतें हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। मृतक विवाहिता महिला को एक लड़की 5 वर्ष और 2 साल का लड़का हैं।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश