राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण एम एल सी पद के कर्मठ नेता एवं राजद से सारण सीट के प्रबल दावेदार सुधांशु रंजन इन दिनों बीमार चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूरभाष के माध्यम से श्री रंजन ने बताया कि मुझे पिछले चार दिनों से हल्का हल्का बुखार और सर दर्द महशूस हो रहा है। जिसके कारण मैं अपने क्षेत्र के लोगो से दूरी बनाये रखा हु। साथ ही अपने आप को होम कोरेण्टाइन किये हुए हुं। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से हम अपने क्षेत्र के साथ साथ मध्यप्रदेश का दौरा उसके बाद असम चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़ कर चुनाव प्रचार किया साथ ही कोलकाता का दौरा हुआ लगभग हजारों किलोमीटर की यात्रा तय की गई इन्ही कारणों से शारीरिक हालत बिगड़ गया और मेरा तबियत अचानक खराब हो गया। इधर कोरेना महामारी अपने चरम सीमा पर है। तबियत खराब होने के वजह से जब तक कोरेना की जाँच रिपोर्ट आने तक मैंने अपने आप को क्षेत्र के लोगो से दूरी बना कोरेण्टाइन हो गया हूं मैं अपने सारण जिला के सम्मनित पंचायत प्रतिनिधि से आग्रह करता हूँ। आप भी कोरेना के गाइड लाइन का ख्याल रखें और स्वस्थ रहे।क्यो की आप जब स्वस्थ रहिये गा तो आपका पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा।वैसे मैं अस्वस्थ हो कर भी आपके सेवा के लिए हमेशा प्रयास रत हु। साथ ही युवा साथियों से आग्रह है कि आप हमारे अनुपस्थिति में इस कोरेना महामारी में अपने जन प्रतिनिधियों का सहयोग कर जागरूकता फैलाने का काम करे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण