- वायरल हो रहे ऑडियो में प्राचार्य ने स्वीकार किया रिश्वत देने की बात
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय छपरा के प्राचार्य पद पर जबसे मनोज कुमार सिंह आसीन हुए है माहाविद्यालय में घोर वित्तीय अनियमितता हो रहा है। प्राचार्य के पास वित्तीय मामले का कोई हिसाब ही नहीं है । एक वायरल ऑडियो में उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि ₹20000 नगद डीपीओ एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए रिश्वत में दिया गया है। आखिर यह कैश आया कहां से। जबकि वास्तविक प्रावधान यह है कि महाविद्यालय के खाते से भुगतान बिना चेक का नहीं किया जाएगा। वायरल ऑडियो से स्पष्ट होता है कि जो रुपया रिश्वत दिया गया है वह महाविद्यालय का ही रुपया है। महाविद्यालय के एक कर्मचारी संजय कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र देकर सूचित किया है कि शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय छपरा में वित्तीय अनियमितता हो रहा है । अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना द्वारा सितंबर 2020 में तदर्थ प्रबंध समिति का गठन किया जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक छपरा को महाविद्यालय का संयोजक बनाया गया। उस समय से अब तक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों द्वारा काफी वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी सूचना मौखिक और लिखित महाविद्यालय के संयोजक को देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि निदेशक शैक्षणिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय के आय-व्यय को नगद खर्च नहीं करना है जो भी खर्च हो चेक के माध्यम से करना है। परंतु यहां लाखों रुपए का लेनदेन नगद राशि के रूप में किया गया है। जिसका कोई लिखित हिसाब नहीं है। इसी क्रम में प्राचार्य का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ सुना जा सकता है कि प्राचार्य अपने सहयोगियों द्वारा मिलकर 20000 रुपए महाविद्यालय के संयोजक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक छपरा को रिश्वत दिए हैं। यह पैसा कैसा है कहां से आया और किस काम के लिए दिया गया प्राचार्य इस ऑडियो में खुद बोल रहे हैं। इसी ऑडियो के आधार पर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक संजय कुमार सिंह के द्वारा जिला पदाधिकारी सारण को आवेदन दिया गया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण