राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी 54 वर्षीय बाहरण चौधरी बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि 7 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी। तब उनका छपरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके तत्काल बाद उन्हें होम क्वारेनटाइन कर दिया गया। लेकिन लगातार उनकी स्वास्थ्य की स्थिति और बिगड़ती चली गई।बुधवार की रात्रि काफी तबीयत खराब होने पर उनको इलाज के लिए हाजीपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक पोस्ट ऑफिस में काम करते थे तथा उनकी पत्नी आगनबाड़ी में कार्यरत हैं। सूचना जैसे ही गांव में पहुंची गांव में हड़कंप मच गई। लोगों में दहशत फैल गई तथा महामारी फैलने से लोग डर व सहम गए। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़खा की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिठेपुर गांव में परिजन समेत आसपास के पड़ोसी के 45 लोगों का कोरोना के टेस्ट की गई। जिसमें कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों मे दहशत कम हुई। वहीं गुरुवार को गड़खा सीएचसी में कोरोना जांच कराने आए लोगों में से 6 लोगों में पॉजिटिव पाई गई जिसमें भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स में दो तलवार में एक तथा गड़खा बाजार के बसंत रोड में एक सरगट्टी में एक और संठा गांव में एक मरीज पॉजिटिव पाए गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी