जेएन पब्लिक स्कूल मे हुआ ऑनलाइन चित्रकला एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
मशरख (सारण)- प्रखंड के बंगरा काली स्थान स्थित जे एन पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस विषय को लेकर एक इंटर स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिये और अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। विधालय परिवार के कुशल निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से नगद रूपये से पुरस्कृत किया गया। चयनित किए गए विद्यार्थियों में यस,श्वेता, अर्पिता, भव्या, पिंकी, श्रुति, अर्पिता आदि ने उल्लेखनीय स्थान पाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों की कार्य क्षमता एवं उनके कला प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए स्कूल की तरफ से एक अप्रैल 2020 से जारी ऑनलाइन एवं ई लर्निंग की सेक्शन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रति अपनी संकल्प भावना को दोहराया। विद्यालय के निर्देशक मुकेश कुमार ने कोविड-19 के इस विषम परिस्थिति में सभी सदस्यों को उच्च मनोबल के साथ ही अपने घर में ही रहने के लिए प्रेरित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा