राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप के लीडर आशीष रंजन सिंह द्वारा गड़खा बसंत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती समारोह स्काउट और गाइड्स ने मनाया। मुख्य अतिथि के तौर पर सूर्य ओपेन ज्योति के ट्रूप लीडर जयप्रकाश कुमार ने पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में उपस्थित गड़खा बसंत के सीनियर स्काउट्स शामिल हुए।
वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े सारण भारत स्काउट औऱ गाइड सारण के वरिष्ट शिक्षक ज्योति भूषण सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में सभी की भूमिका बहुत ही महवपूर्ण रही। कार्यक्रम समापन बसंत तृतीय सोपन उतीर्ण गाइड काजल कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी