राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला भू -अर्जन पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में गुरुवार को गोपालगंज-सिवान-छपरा एनएच 5331 पर एकमा के समीप रेलवे लाइन के ऊपर से निर्माणाधीन फ्लाईओवर व सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के अंतर्गत आने वाले लगभग आधा दर्जन मकानों के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। इस मौके पर एकमा में रैयतों के विरोध को ध्यान मे देखते हुए विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, नगर पंचायत के ईओ सुनील कुमार, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक देवनाथ रजक सहित एनएचआई के अधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद रहे। गुरुवार को एकमा रेलवे स्टेशन से पश्चिम नेशनल हाइवे किनारे स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप के समीप स्थित रेणु शर्मा, सपना देवी, नकुल सिंह, संतोष प्रसाद, दिलीप शर्मा व दीनानाथ प्रसाद सहित पेट्रोल पंप के भी आंशिक हिस्सा को पोकलैंड बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। जबकि सड़क से दक्षिण तरफ स्थित संतोष शर्मा, योगेंद्र यादव आदि अन्य लोगों के मकानों को भी शीघ्र खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन मकानों को गुरुवार को ध्वस्त कर जमीनदोज करने की कार्रवाई की गयी, उनमें से कईयों ने प्रशासन पर घरों को खाली करने हेतु पर्याप्त समय नहीं देने सहित मकान व जमीन का नगर पंचायत एरिया के हिसाब से कम मुआवजा राशि देने का आरोप लगाया गया है। रैयतों का कहना है कि जिस हिसाब से उन्हें मुआवजा मिला है, उससे अन्यत्र जमीन खरीद कर पुनः अपना नया आशियाना बनाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। वहीं सीओ कुमारी सुषमा का कहना है कि सभी अधिग्रहित क्षेत्र वासियों को अधिग्रहण व ध्वस्त करने से पहले नियमानुसार काफी समय दिया गया। आसपास माइकिंग से प्रचार-प्रसार करने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। साथ ही भू-अर्जन के नियमानुसार ही उन्हें मुआवजा दिलाया गया है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा