राष्ट्रनायक न्यूज।
ताजपुर/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र में चैत्र नवरात्र के अवसर पर घरों में श्रद्धालु विद्वान पंडित व आचार्यों द्वारा उपासना जारी है। पंडित सुजीत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जयी छपरा में पत्रकार सत्यानंद पांडेय के पैतृक आवास पर पवित्र सरोवर एवं नदियों के जल को कलश में भड़कर उसको पुनः स्थापना कर माता की पूजा अर्चना शुरू की गई। नवरात्रि के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गई। जहां पर माता की बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने के उपरांत आरती उतारा गया। इस मौके पर पत्रकार सुधीर कुमार पांडेय, शिक्षक प्रियंका पांडेय, समाजसेवी सुनील पांडेय, पूर्व शिक्षक शंकर पांडेय, बबली पांडेय पत्रकार सचिन पांडेय आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा