- एसएच के दोनों किनारे होगा नाले का होगा निर्माण
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बरसात के मौसम में तरैया बाजार की सड़कों की सूरत बिगड़ जाती हैं। जिससे राहगीर से लेकर दुकानदार तक परेशान नजर आते हैं। तरैया एसएच-73 पर अवधिया टोली, तरैया शिव मंदिर के समीप, ट्रांसफर्मर के समीप तथा अन्य जगहों पर बरसात के पानी लगने से लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं होती थी। सड़कों पर बरसात के पानी लगने से छोटे व बड़े वाहन के तेजी से चलने से कचड़े पानी के छींटे से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं। जिसे लेकर अक्सर राहगीर व चालकों के बीच बकझक होती रहती हैं। इन सभी समस्याओं के बीच गुरुवार को बिहार विधानसभा सत्ता रूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के साथ पथ निर्माण विभाग छपरा के कार्यपालक अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से तरैया बाजार स्थित एसएच का निरीक्षण गया गया। तरैया में अब एसएच-73 और एसएच-104 सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जायेगा। बहुत जल्द ही जलजमाव की समस्या से दुकानदारों व आमजनों को राहत मिले। जनाकारी देते हुए तरैया विधायक जनक सिंह ने बताया कि तरैया में एसएच-73 किनारे 600 मीटर एवं एसएच-104 किनारे 400 मीटर दोनों तरफ नाले का निर्माण कार्य होने वाला है। जिसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच किया गया। तरैया वासियों को जलजमाव की समस्या गम्भीर हैं। एसएच किनारे नाले का निर्माण हो जाने से तरैया वासियों को बहुत जल्द ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं पचरौड़ बाजार स्थित मही नदी एवं मंझोपुर गंडक नहर पर जल्द ही आरसीसी पुल का निर्माण होना है। जिसके लिए कार्यपालक अभियंता को उक्त स्थल के बगल में गाड़ियों के आने-जाने के लिए डायवर्सन तथा नदी का सफाई कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बिहार विधान सभा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सरैया विधायक जनक सिंह पथ निर्माण विभाग छपरा कार्यपालक अभियंता साधु शरण, सहायक अभियंता संजीव कुमार, कनीय अभियंता फिरोज अख्तर, मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, महामंत्री योगेंद्र सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, बीरबली सिंह पटेल, गुड्डू सिंह कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा