- परौना गांव में सबसे ज्यादा 12 मिले पॉजिटिव
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसारना शुरू कर दिया है। फिर भी लोग डर नहीं रहे हैं। अब भी कुछ प्राइवेट शिक्षण संस्थान धड़ल्ले से चल रहे हैं। अधिकतर लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को प्रखंड में कुल 197 जांच हुए। जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी देते हुए तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि गुरुवार को कुल 197 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें सबसे ज्यादा परौना गांव में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। एक व्यक्ति डुमरी छपिया व एक फरीदपुरा की छात्रा जो बाहर में रहकर पढ़ाई करती थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक तरैया में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दो दर्जन के पास पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार गत दिन तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक में जांच शिविर लगा था उसमें पानापुर का एक व्यक्ति व गलीमापुर का एक सीएसपी संचालक, बैंक का स्वीपर तथा बगही हरखपुर गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके पूर्व तरैया अमनौर मुख्य सड़क के बगल में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तरैया गैस गोदाम के समीप एसबीआई का सीएसपी केंद्र बास-बल्ला लगाकर सील कर दिया गया है। इसके अलावा तरैया बाजार के आसपास दो, डेवढ़ी में एक, गवन्द्री में एक, शामपुर में एक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार अब तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि जितने जांच किए जा रहे हैं उसका लगभग 16 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सभी लोग जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और अपने को सुरक्षित रखें। बिना काम के कोई बाहर नहीं निकले। मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें। आप सुरक्षित रहें व परिवार को सुरक्षित रखें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा