नई दिल्ली, (एजेंसी)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। बैंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच 6 रनों से जीता था। मैच की बात करें तो ये मैच पूरी तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ में था लेकिन 15 ओवर के बाद पूरा मैच पलट गया। शाहबाज अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद के महत्वपूर्ण विकेट मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और अब्दुल समद को चटका दिया। अब्दुल समद के आउट होते ही सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बढ़ गया जिसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बखूबी उठाया। इसके बाद हर्षल पटेल को ओवर में अपना दूसरा विकेट मिला क्योंकि डेन क्रिस्टियन ने जेसन होल्डर को कैच पकड़ कर आउट कर दिया। डेविड वार्नर (54) और मनीष पांडे के 83 रन बनाने के बाद भी मैच नहीं जीत सकी।
ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आठ विकेट पर 149 रन तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। आरसीबी के लिये मैक्सवेल ने सर्वाधिक रन बनाये और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के जड़े। कप्तान विराट कोहली ने 33, शाहबाज नदीम ने 14 और काइल जैमीसन ने 12 रन का योगदान दिया। कोहली और देवदत्त पडीक्कल (11) ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन सनराइजर्स को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पडीक्कल को आउट किया जो कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। अगला विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गिरा जब आरसीबी का स्कोर 47 रन था। मैक्सवेल ने इसके बाद हाथ खेलने शुरू किये और शाहबाज नदीम को 11वें ओवर की पहली तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया। कोहली ने भी इस ओवर में एक चौका जड़ा। दोनों ने 44 रन की साझेदारी की लेकिन होल्डर ने कोहली का कीमती विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। एबी डिविलियर्स के आने के बाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिर स्पिनरों को गेंद सौंपी। लेग स्पिनर राशिद ने उन्हें कवर्स में वॉर्नर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। राशिद ने वाशिंगटन सुंदर (आठ) के रूप में दूसरा विकेट लिया। मैक्सवेल ने आखिरी तीन ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन