आफत की बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाये, सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद
पानापुर(सारण)। रविवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गये। तेज बारिश के कारण गेहूं के तैयार फसलों के अलावे फल एवं सब्जियों एवं बागवानी के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड क्षेत्र में अभी भी सैकड़ो एकड़ में गेहूं की कटनी एवं दौनी बाकी है। वही पिछले कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिससे दियारा क्षेत्र के रेत पर लगी तरबूज ,खीरा, ककड़ी, लौकी आदि की फसलें डूब गयी हैं। मोरिया गांव निवासी किसान अवधेश सिंह ने बताया कि पहले नीलगायों ने फसल बर्बाद कर दी थी। रही सही कसर इस बारिश ने पूरी कर दी। उन्होंने बताया कि 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बारिश की पानी मे डूब गयी है। वही दियारा क्षेत्र में तरबूज की खेती किये किसान मोगल सहनी ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण एक तो पहले ही तैयार फलों के खरीददार नही मिल रहे थे ,दूसरे नदी का बढ़ा जलस्तर भी क्षति पहुँचा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक इसी तरह बारिश होती रही तो अधिकांश किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा