लॉकडाउन के बीच सुरक्षा और सफाई के योद्धाओं का हौसला बढ़ाये – मेलोड्रामा वेलफेयर
पानापुर(सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा और देशभर में लॉकडाउन के बीच जहां लोग अपने घरों में रहने पर मजबूर हैं वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है और वो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुविधा का खयाल रख रहे हैं। ये कोरोना योद्धा हमारे अपने पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और हेल्थ डिपार्ट्मेंट के लोग हैं । पिछले कई सप्ताह से मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी न्यू दिल्ली की टीम लोगों को डोर टू डोर मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटी हैं। इसी क्रम के आज शनिवार छपरा मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को पानी की बोतल ,बिस्कुट, नमकीन, सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स का वितरण किया। शहर मे घूम-घूमकर विभिन्न चौक चौराहे सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स दिया। सदस्यों ने लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों के बीच चीजों का वितरण किया तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जो हमारे लिए खड़े है। सोसाइटी के बिहार प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया की कहा कि विकट परिस्थिति में भी पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। ऐसे में हम सबों का फर्ज बनता है कि इनका न केवल सम्मान किया जाए बल्कि इनके सहयोग में हम आगे आएं और उनका हौसला बढ़ाए। इसके साथ-साथ सोसाइटी की टीम ने ही लोगों ने बताया और जागरूक किया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया में हजारों की संख्या में लोग काल का ग्रास बन चुके हैं आप अपने घरों में रहें क्योंकि आप की सुरक्षा के लिए हम बाहर है। जब तक कोविड-19 का टीका तैयार नहीं कर लिया जाता, तब तक ‘सुरक्षित दूरी ही इस महामारी का सबसे कारगर ‘इलाज’ है। केंद्र –राज्य सरकार के द्वरा किए गए नियम-व्यवस्था से भी अवगत कराया की सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन से जुड़े नियमों का फ़िलहाल पालन करना होगा, लोगों को घरों से बाहर आने पर मास्क पहनना जरूरी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा