संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तो ने भक्ति-भाव के साथ माता के चौथे स्वरूप माँ कुष्मांडा की पूजा-आराधना की। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातःकाल की आरती और पूजन में शामिल होने के लिये सुबह से ही मंदिर परिसर में पुरुष-महिला श्रद्धालु जुटे रहे।आचार्यो की देख-रेख में चल रही नवरात्र पूजा में अनवरत दुर्गा सप्तसती की सस्वर पाठ की जा रही है। जिसका भक्तों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है।आचार्य चंद्रभूषण पांडेय ने बताया की श्रद्धा भक्ति के साथ देवी के चौथे रूप कुष्मांडा माता की पूजन से भक्तों का सभी कष्ट दूर हो जाता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इधर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, पिंटू रस्तोगी, बिपुल तिवारी, बृजबिहारी मिश्रा सहित सभी सदस्य मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो को ध्यान में रख मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है।साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई, लाइट साउंड आदि की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। गढ़देवी मंदिर के बगल में ही स्थित हनुमान मंदिर को भी नवरात्रि में आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शुक्रवार होने की वजह से भी गढ़देवी मंदिर में पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा।इधर नवरात्र और छठ के अनुष्ठान को लेकर मुख्य बाजार सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा