प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित Yoga With BSG कार्यक्रम ने पूरे किए 100 एपिसोड। इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे प्रोग्राम एपिसोड इंचार्ज सह असिस्टेंट डायरेक्टर ईस्टर्न रीजन बबलू गोस्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अगस्त तक 2020 से प्रारंभ होकर आज 100 एपिसोड पूर्ण हुआ जो अपने आप में एक मिसाल है भारत स्काउट गाइड ऑनलाइन कार्यक्रम में नियमित 100 एपिसोड को प्राप्त करना एक अलग ही उपलब्धि है। इस कार्यक्रम को संचालित कर लेना योग गुरु, योग एक्सपोर्ट, योग डेमोंस्ट्रेटर, टेक्निकल टीम, पब्लिसिटी टीम सहित तमाम टीम जो इस कार्यक्रम को संचालीत करने में सहायक है के अलावे राष्ट्रीय मुख्यालय के सभी अधिकारी गण, कर्मचारी गण, क्षेत्रीय मुख्यालय और राज्य मुख्यालय के साथ ही सभी जिला मुख्यालय के अधिकारी गण और कर्मचारियों गण के साथ साथ व्यूर्स के सहयोग से यह मुकाम संभव हो पाया है।
सारण जिले के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन जो इस प्रोग्राम के टेक्निकल टीम में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के साथ गुरुवार के कार्यक्रम के डे इंचार्ज भी है ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत स्काउट और गाइड ही नहीं सभी युवा संगठन के लिए लिए प्रेरक बन गया है क्योंकि भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रम सभी जनते है कि फिजिकल और पाठ्यक्रम पर आधारित होते है नो केवल और केवल ऑफ लाइन ही संचालीत होते थे लेकिन इस कार्यक्रम की सफलता से भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रम की रूपरेखा ही बदल दी और आज सभी कार्यक्रम इस कोरोना काल में भारत स्काउट गाइड ऑनलाइन ही संचालित कर रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण अभी तुरंत सारण के द्वारा आयोजित प्रथम ऑनलाइन फ्री विंग मी और एक्शन हम बॉडी कॉन्फिडेंस भी पर आधारित कार्यक्रम था जो सारण ही नही बिहार के लिए भी पहला ऑनलाइन ऑनलाइन सफल कार्यक्रम था।
उन्होंने बताया कि सारण से भी लगातार 125 से 135 लोग समय पर या समय के बाद कार्यक्रम को स्काउट गाइड के अलावा भी जो सदस्य हैं जरूर देखते हैं जो प्रातः यू ट्यूब पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 7 बजे प्रसारित होता है और उसका रिस्पांस देते हैं जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है आज के इस करो ना काल में फिर आना और अपने शरीर के अमेठी को बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है जो हमारे फिजिकल फिटनेस शारीरिक व्यायाम और योग के द्वारा ही संभव है।
आज का योग बृक्षासन डॉ. बी इस्लाम (दिल्ली स्टेट) ने कराया। जिसके डेमोंसट्रेशन की जिम्मेवारी अनुपम कुमार और स्वाति कुमारी ने निभाई जबकि एंकर के रूप में दीपांजलि दीपांजलि ने तथा जबकि टेक्निकल टीम की जिम्मेवारी क्षेत्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड पूर्वी क्षेत्र के कार्यालय सचिव कपिल रजक, जिला संगठन आयुक्त सारण आलोक रंजन और आकाश कुमार ने निभाई


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा