प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। स्नातक नामांकन में धांधली को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार झा पर आक्रोशित छात्रों ने मोबिल फेक कर विरोध प्रदर्शन किया। एक संगठन के नेता ने कहा कि छात्र संकाय अध्यक्ष अपने डेरा पर बुलाकर दलालों के माध्यम से 2000 से लेकर ₹3000 तक अवैध पैसा वसूल कर स्नातक चतुर्थ मेघा सूची में नामांकन किए ।जो छात्र -छात्रा समान रूप से आवेदन दिया उसको फाड़ कर फेंक दिया गया ।इस पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मोबिल फेका है। ऐसे पदाधिकारियों को संगठन ऐसे ही सबक सिखाने का प्रयास करेगी ।जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी। जो पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे। उसका यही हश्र होगा। लोकतांत्रिक ढंग से मांग करते करते हम लोग थक गए हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है गरीब छात्र -छात्रा की आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है। जो पैसा देगा उसी का नामांकन होगा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी। गरीब दलित ,अति पिछड़ा समाज के छात्र-छात्राओं के आवाज बनने के लिए जो कार्यकर्ता थे उनको संगठन पहचान कर जल्द ही सम्मानित करेगा। मालूम हो कि इसके पहले भी जय प्रकाश विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डी के गुप्ता, पूर्व कुलपति एस एन दुबे,डिस्टेन्स एडुकेशन के कोऑर्डिनेटर पर भी मोबिल फेका जा चुका है। इस वाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि नामांकन में कोई धांधली नहीं हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा