राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दरभंगा के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डीएमसीएच से संबद्ध किया गया है। उन्हें अपने अस्पताल के सामान्य, आईसीयू एवं वेंटिलेटर युक्त वार्ड में उपलब्ध कुल बेड में से पचास फीसदी बेड करोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा किया गया है। उन्हें अपने 50 फीसदी बेड को अलग करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। उन अस्पतालों की व्यवस्था के निरीक्षण करने के लिए पदाधिकारियों के टीम प्रतिनियुक्त किये गए हैं जिनके द्वारा उन अस्पतालों के निरीक्षण किया जा रहा है।
अभिनय भास्कर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दरभंगा एवं डॉ. अनिल कुमार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा हेरिटेज हॉस्पिटल, दोनार दरभंगा, आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल बेंता रोड लहेरियासराय दरभंगा,आ ई बी स्मृति आरोग्य सदन दिघी पश्चिमी टोला दरभंगा, सिटी हॉस्पिटल साहसुपन किलाघाट रोड नाका- 5 दरभंगा का निरीक्षण किया जाना है।
अजय कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी दरभंगा एवं डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी दरभंगा द्वारा जोगिंदर मेमोरियल मेडिकल हॉस्पिटल हॉस्पिटल रोड लहेरियासराय, श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल प्रा. बेंता नियर-एमके कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा, प्रसाद पॉली क्लिनिक बंगला गढ़ सदर दरभंगा, गोदावरी जीवछ मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शाहगंज बेंता लहेरियासराय दरभंगा का निरीक्षण किया गया।
मनोज कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपुर दरभंगा एवं डॉ. जय प्रकाश महतो भीबीडीओ द्वारा अमृत नर्सिंग होम राजकुमार गंज दरभंगा, पारस ग्लोबल हॉस्पिटल भीआईपी रोड लहेरियासराय दरभंगा, श्यामा सर्जिकल संस्थान आईटी चौक जीएम रोड दरभंगा, रोज द मेडिसिटी एंड आईभीएफ सेंटर दिघी वेस्ट मिश्र टोला दरभंगा, का निरीक्षण किया जाना है।
श्रीमती कंचन कुमारी झा,वरीय उप समाहर्ता, दरभंगा एवं डॉ. सत्येंद्र मिश्र द्वारा दरभंगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वितीय तल्ला गामी सेंटर भीआईपी रोड बेंता चौक दरभंगा, श्यामा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल गुड्डू रेस्ट हाउस अल्लपट्टी चौक दरभंगा, प्राइम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एनएच 57 आॅपोजिट न्यू बस स्टैंड नई दिल्ली मोर दरभंगा, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल विवेकानंद नगर मब्बी दरभंगा का निरीक्षण किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अलग अलग मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल के रूप में चिन्ह्ति किया गया है, ताकि संबंधित जिले के मरीजों को इलाज कराने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। विभिन्न जिलों के लिए निम्नप्रकार से डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी