राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा। चिल्ड्रेन स्कूल एशोसियसन ने मुख्य मंत्री नीतिश कुमार , शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा आयुक्त सह सचिव शिक्षा विभाग से प्राकृतिक आपदा के कारण निजी विद्यालय को अनुदान देने की मांग की है ।चिल्ड्रेन स्कूल एशोसियसन कोशी रेज अध्यक्ष रामसुन्दर साहा ने बताया कि वर्ष 2014 2015 से बिहार सरकार ने निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया है ।जिसके आधार पर विद्यालयों में गरीब अलाभकारी तथा कमजोर वर्ग परिवार के बच्चो को नियमानुसार चयनित कर नि:शुल्क पढाया जाता है ।बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक निजी विद्यालय के द्वारा सुव्यवस्था के साथ बच्चों को शिक्षा शिक्षण संस्थानों के द्वारा दी जाती हैं ।लेकिन अन्तराष्ट्रीय प्राकृतिक प्रकोप कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार तथा बिहार सरकार के आदेश पर लाकडाउन का पालन करते हुए निजी विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है ।सरकारी विद्यालय भी बन्द है परन्तु सरकारी विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों को नियमित वेतनमान मिल रहा है । परन्तु निजी विद्यालय के प्राचार्य व सहायक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता है ।क्योकि 16 मार्च से कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार तथा बिहार सरकार के आदेश पर लाकडाउन का पालन करते हुए विद्यालय बन्द कर दिया गया है। निजी विद्यालय बन्द रहता है तो निजी विद्यालय में बच्चो के अभिभावकों के द्वारा विद्यालय का फी भी जमा नहीं हो रहा है ।ऐसे में प्राचार्य व शिक्षक के परिवार भुखमरी के कगार पर है ।उन्होने बताया कि निजी विद्यालयों में सुयोग्य कर्मठ चरित्रवान तथा अनुभवी सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियो को पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है । चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन कोशीक रेंज तथा प्राइवेट स्कूल्स एण्ड वैलफेयर सोसाइटी रजि सरकार से आग्रह किया है कि बिहार राज्य में संचालित निजी विद्यालयों को आपदा प्रबंधन राहत कोष से आथिॅक सहयोग देने की मांग की है। ताकि निजी विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक, सहायक, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कमॅचारी को राहत मिल सके।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन