संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चार दिवसीय चैती छठपूजा के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर व्रतियों में सुबह से ही काफी उत्साह दिखा। पूजा की तैयारी एवं प्रसाद बनाने को लेकर व्रतियों के परिवार के महिला सदस्यों ने भी सुबह में ही स्नान-ध्यान कर शुद्धता और पवित्रता के साथ प्रसाद बनाने को लेकर पुरे मनोयोग के साथ दोपहर तक जुटी रही। दोपहर बाद घाटो पर पहुचने के लिये प्रसाद एवं अन्य पूजन सामग्री को व्यवस्थित कर बाँस के बने दौरा में सजाया गया। इधर पुरुष वर्ग भी घाटो की साफ-सफाई, सजावट और लाईट, साउंड की व्यवस्था करने में पूरे दिन जुटे रहे।इस दौरान कई जगहों पर घाटो को काफी भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वही व्रतधारी लोगो को कोई परेशानी न हो को ध्यान में रख घाटो पर बैठने से लेकर अर्घ्य देने तक की माकूल व्यवस्था की गई है। इधर छठ पर्व के दौरान पूरे दिन अलग-अलग घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीतों की गूंज रही।जिससे गाँव-कस्बो का माहौल भक्तिमय बना रहा। 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद कठिन तप और आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी