पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र में डाबर कंपनी का नकली आंवला तेल, गुलाब-जल बनाने का गोरखधंधा जारी था। कंपनी के अधिकारी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार पर छापेमारी की और असली की आड़ में नकली तेल व गुलाबजल के धंधे का पोल खोल दिया । जहां बड़े पैमाने पर डाबर कंपनी का नकली आंवला केश तेल और गुलाब जल पैकिंग का धंधा चल रहा था।मौके पर लगभग पचास हजार रूपये की कीमत की नकली आंवला केश तेल और गुलाबजल की खाली शीशी, रैपर व अन्य सामान बरामद किया गया है। दिल्ली से डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के सेल्समैन द्वारा कंपनी को सूचित किया गया कि मशरक बाजार क्षेत्र के दुकानों पर कंपनी के उत्पाद नकली बिक रहे हैं जिसके आलोक में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को जानकारी दी गई मौके पर उन्होंने जमादार विपिन कुमार सहित पुलिस की टीम ने छापेमारी किया। प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद नकली सामानों की कीमत बाजार में लगभग चालीस हजार रूपये के है। जप्त समानों में लगभग 700 से अधिक संख्या में भरी हुई डाबर आंवला केश तेल की बड़ी-छोटी शीशी, डाबर आंबला केश तेल का रैपर,गुलाब जल का रैपर, 500 सौं से ज्यादा गुलाब जल का बोतल व अन्य सामान बरामद हुआ है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी