राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना को लेकर छपरा से बड़ी खबर आ रही है। छपरा के रिमांड होम में एक साथ दर्जनों कोरोना पोजिटिव मामला सामना आया है। जिससे छपरा शहर सहित आस-पास के इलाकों में दहशत व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार छपरा रिमांड होम में बंद 38 बच्चें एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। रिमांड होम संचालकों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात बेकाबू हो गये तो बच्चों का टेस्ट कराया गया। 38 बच्चों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गये हैं। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया उन्हें खबर मिली कि रिमांड होम के 38 बच्चें कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल टीम को रिमांड होम भेजा गया औऱ सभी संक्रमित बच्चों को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें दवा एवं इलाज की अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। गौरतलब है कि रिमांड होम में 18 साल से कम उम्र के वैसे बच्चों को रखा जाता है। जिन पर आपराधिक मुकदमा चल रहा होता है। जानकारों की माने तो कई दिन पहले से ही कुछ बच्चों में कोरोना के लक्षण पाये गये थे। लेकिन रिमांड होम संचालकों ने मामले को दबाने की कोशिश की। ऐसे में धीरे-धीरे वहां रह रहे अन्य बच्चों में संक्रमण फैल गया। वैसे भी छपरा शहर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक सारण जिले में कोरोना के 1526 एक्टिव मामले हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट की माने तो जिले में कोरोना से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुहल्लेवासियों के मदद से पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल में किया भर्ती
छपरा सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में आवासित कुछ बच्चों ने फरार होने की कोशिश की है। ग्रिल तोड़ निकले बच्चों को मुहल्लेवासियों के सहयोग से भगवान बाजार थाना पुलिस ने पुनः कोविड कोरन्टइन सेंटर में पहुँचाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा