- प्रखंड स्तर पर किया गया नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों का गठन
- प्रतिनियुक्त कर्मी कोरोना संक्रमितों का हाल- चाल का डाटा मोबाइल से करेंगे प्राप्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिले में कोरोना जैसी संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले में ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग कोषांगों के गठन के साथ ही नगरा प्रखंड ने भी अपनी पुरी तैयारियां कर ली है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की सूचना एकत्रित करने को लेकर प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी पंचायत नोडल पदाधिकारी के साथ ही कर्मियों की डाटा तैयार कर ली गई है जो प्रखंड अंतर्गत बाहर एवं अन्य राज्य व अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों तथा होम कोरनटाइन मे रह रहे लोगों का डाटा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी से पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मियों से कोरोना संक्रमितों का हाल- चाल मोबाइल से प्राप्त कर डाटा संग्रहण का कार्य करेंगे तथा बाहर से आए व्यक्तियों की निर्माण सूची संग्रहित करने के साथ ही इसकी सूचना वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को उपलब्ध करायेगें जिससे करोना से संक्रमित व्यक्तियों एवं बाहर एवं अन्य राज्यों से आए व दूसरे जिलों से आये व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा एवं जरूरी सेवाएं प्रदान की जा सके।
पांच- पांच पंचायतों पर बनाये गये हे एक प्रखण्ड स्तरीय नोडल पदाधिकारी
कोरोना संक्रमित लोगों का डाटा एकत्रित करने के मामले में बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि कादीपुर, नगरा, तुजारपुर, तकिया, तथा जगदीशपुर पंचायतों के लिए बीपीएम जीविका के दिलीप कुमार को नोडल तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका हिना प्रवीण को पंचायत स्तरीय नोडल बनाया गया है वही कोरेयां, डुमरी, अफौर, धूपनगर धोबवल तथा खैरा पंचायतों के लिए आवास पर्यवेक्षक शशि कुमार को प्रखंड स्तरीय नोडल तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रूची कुमारी को पंचायत स्तरीय नोडल बनाया गया है। पंचायत स्तरीय प्रतिनियुक्त कर्मियों में संबंधित पंचायत के विकास मित्र, सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सभी जीविका दीदियां, ग्रामीण आवास सहायक, एवं किसान सलाहकार शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा