पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड के दुरगौली पंचायत के चांदबरवां हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की सुबह जलभरी कर दोपहर में वैदिक मंत्रोच्चार के ध्वनि से अखण्ड अष्टयाम की शुरुआत की गई। कलशयात्रा हनुमान मंदिर के प्रांगण से निकलकर जय श्री राम, जय हनुमान,जय माता दी, हर हर महादेव के नारे के साथ चांदबरवा बाजार से होते हुए बड़वाघाट घोघरी नदी से जलबोझी करके पुनः यज्ञ मण्डप चान्दबरवां महावीर मंदिर स्थान पहुँचा। मौके पर राजेन्द्र सिंह, ममन सिंह, सोनू सिंह रोहित सिंह, मोहित सिंह, पुलिस सिंह, लालमोहन सिंह आदि लोग शामिल रहे। पुरोहित श्रीकान्त पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार से अखण्ड अष्टयाम चालू किया गया । अष्टयाम के नेतृत्व कर्ता दुरगौली पंचायत के समाजसेवी धनुप्रताप सिंह ने बताया कि अखण्ड महामंत्र के ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। चान्दबरवां महावीर मंदिर पर हो रहे अखण्ड अष्टयाम में चान्दबरवां समेत आसपास के सभी श्रद्धालु भक्तों का अपार सहयोग से अखण्ड अष्टयाम किया जा रहा है।अखण्ड अष्टयाम गाने के लिए स्थानीय कलाकार को बुलाया गया है। जो कि अपने आप में विभिन्न प्रकार के कलाकारी से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अखण्ड अष्टयाम में लगातार चौबीस घन्टा तक हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे इति महामंत्र का जप, हवन और उच्चारण हो रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी