- कोविड गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को शीघ्र खोले राज्य सरकार: एआईएसएफ
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला सचिव अमित नयन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एआईएसएफ बिहार के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं 2 शिक्षक नेता मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार को खगड़िया प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लागू कर प्रदर्शन के बाद 15 अप्रैल 2021 को शाम में गिरफ्तार कर गायब किया गया था। स्थानीय मीडिया एवं छात्र नेताओं के खोजबीन के बाद दबाव में आकर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा अपनी बदनामी के डर से 16 अप्रैल 2021 को एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं दो शिक्षक नेता मनीष सिंह और ज्योतिष कुमार को सबके सामने लाकर नवगछिया जेल भेज दिया गया। प्रशासन के इस रवैया से एआईएसएफ समेत विभिन्न छात्र संगठनों के नेतागण हैरान हैं।
इस संदर्भ में राज्य- पार्षद सह सारण जिला सचिव अमित नयन ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार एवं 2 शिक्षक नेताओं मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार को बिना शर्त रिहा करने की मांग की।
साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में विभिन्न राज्यों में चुनाव हो सकते हैं तो क्यों नहीं कोविड गाइडलाइन को अमलीजामा पहनाते हुए सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को खोला जाए,ताकि छात्रों के भविष्य के साथ साथ शिक्षकों के जीवन यापन की पटरी सरपट आगे बढ़ते रहे। अगर राज्य सरकार हमारी इन मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं करती है तो एआईएसएफ राज्य हित में कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा