राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में प्रशासनिक महकमे का उस वक्त हाथ- पैर फूल गया, जब छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती 19 कोरोना संक्रमित बाल कैदी फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार सभी बाल कैदी आइसोलेशन सेंटर खिड़की तोड़ कर और दूसरे तले से कूदकर फरार हो गये है। आपको बताते चले की इस समय सदर अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था महज 4 महिला और एक पुरुष सिपाही के जिम्में ही पुरी सुरक्षा की जिम्मेवारी उन लोगों को दी गई है। वहीं पुलिस कर्मियों को अभी तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी प्रकार का किट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार सारण जिले के रिमांड होम में बंद कुल 38 बच्चें एक साथ हुए थें कोरोना पॉजिटिव। वहीं रिमांड होम संचालकों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की थी लेकिन जब हालात बेकाबू हो गये तो बच्चों का टेस्ट कराया गया। 38 बच्चों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थें जिसके बाद सभी कोरोना संक्रमित बाल कैदी को आनन फानन में जिला प्रशासन सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ति कराया।
छपरा के पुलिसकर्मियों ने कही ये बात
दरअसल, 38 बाल कैदियों की सुरक्षा में महज 4 महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. इसी बात का बाल कैदियों ने फायदा उठाया है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो कैदियों को पहचानते तक नहीं है. इतने लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया था. इसलिए ऐसी घटना हुई है.
सारण एसपी संतोष कुमार ने कही ये बात
इधर, घटना के संबंध में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि 19 बाल कैदी फरार हो गए हैं. लेकिन हमें ऐसी सूचना मिल रही है कि जो बच्चे भागे हैं, वो डर गए थे और इसलिए भागकर वो अपने घर चले गए हैं. उनकी खोजबीन जारी है. हालांकि, बच्चे फरार कैसे हो गए इस संबंध में उन्होंने जांच करने की बात कही.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा