- कोरोना जांच के नाम पर छपरा के सदर अस्पताल में है मात्र एक ही काउंटर, संसाधन ही है भाड़ी कमी
- सदर अस्पताल में कोविड टेस्ट को लेकर लोगों के बीच नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। देश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण अपना रौद्ध रूप घारण कर हा है वैसे- वैसे कोविड-19 टेस्ट के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ते जा रही है जिसका आलम यह है कि हर जगह जांच स्थल पर लोगों की भाड़ी भीड़ देखी जा रही है जिसके कारण अब कोविड-19 टेस्ट स्थलों पर प्रयाप्त सुविधा नहीं रहने के कारण जिले में हो रहे कोविड टेस्ट के नाम पर जिसमें कोविड टेस्ट के नाम पर मात्र एक ही काउंटर बनाया गया है जिसको लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ प्रति दिन उमड़ पड़ती है और सीमित संसाधन के कारण कोरोना गाइड लाईन का पालन किये वगैर लोग अपने आप में धक्का मुक्की करते भी देखी जा रही है। वही लोगों का कहना है कि सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते आ रहे हैं लेकिन कोविड टेस्ट नहीं हो पा रहा है बता दें की कई थानों के पुलिस कर्मियों के द्वारा क़ैदियों को को भी टेस्ट के लिए सदर अस्पताल लाया जाता है लेकिन वहां कोविड टेस्ट नहीं होने के कारण सुबह से शाम इंतजार करने के बाद पुनः वापस जाना पड़ता है वहां मौजूद लोगों का यह आरोप है की कोविड टेस्ट कर्मी 1 दिन में 200 फार्म ही जमा ले रहे हैं बाकी लोगों को बिना टेस्ट ही वापस होना पड़ रहा है। कोविड टेस्ट सेंटर का मात्र एक ही काउंटर बनाया गया है जिसको लेकर यह समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे में कोरोना से बचाव अपने को कर पाना काफी मुश्किल नजर आता है। जबकि कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में इस तरह भीड़ इक्कठा होना कोरोना को आमंत्रित करने के बराबर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा