राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के जानकी नगर में 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन कर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं ने मास्क पहनाकर शामिल हुए, कलश यात्रा में हाथी- ऊंट-घोड़े के साथ डीजे बैंड बाजा के साथ श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। शोभायात्रा का नेतृत्व श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी पर रहे थे। कलश यात्रा जानकीनगर मीनापुर होते हुए जिगना पहुंचे जहां ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश में जल भरवाया। जय श्री राम जय श्री कृष्ण हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।जहां 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुई।हरे राम हरे कृष्ण महामन्त्र से आसपास के माहौल भक्तिमय बन गई।पूर्णाहुति बुधवार को होगी। मौके पर सन्त सिरोमणि श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी, शिवधर साह,महावीर साह, विकास कुमार साह, बब्लू कुमार साह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह, मुखिया बच्चा राय, मुखिया प्रत्यासी संतोष बाबा गुड्डू बाबा, मुखिया प्रत्याशी धर्मेन्द्र राय, तूफान कुमार पासवान, छोटेलाल राय शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा