- तरैया में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर सात दर्जन के पास पहुंची
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया के स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर मंगलवार को 187 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया, जिसमें 19 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 जांच के दौरान 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें 14 दिनों तक होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकाश की स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। इस प्रकार अब तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग सात दर्जन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सभी लोग बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। बिना काम के कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले। मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। आप सुरक्षित रहें व परिवार को सुरक्षित रखें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी